Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Dec 2021 2:31 pm IST


आरपी सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'यशपाल आर्य पर हमला, उन्हीं के लोगों ने ही किया'


बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. कांग्रेस जहां इस घटना के पीछे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और पुलिस प्रशासन का हाथ बता रही है. वहीं, बीजेपी इसे घटिया राजनीति करार देते हुए कांग्रेस का आपसी सिर फुटौव्वल बता रही है. इसी क्रम में हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह ने यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा यह हाल कांग्रेस के आपसी सिर फुटौव्वल के चलते हैं. बाजपुर में यशपाल आर्य पर हमला हुआ है. बाजपुर में हुई घटना कोई बड़ी घटना नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस की घटिया घटना है.