हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में टक्कर लगने से हुई स्कूटी सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने एक और सड़क दुर्घटना के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. गौर हो कि हरिद्वार में संजीव शर्मा निवासी गणपति धाम राजा गार्डन जगजीतपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनका भतीजा मानव शर्मा निवासी महेन्द्र बिहार, राजा गार्डन जगजीतपुर 25 दिसंबर को अपने मित्र अविरल यादव निवासी गणपति धाम फेस-2 के साथ स्कूटी कृष्णा नगर से अपने घर आ रहा था. मारुति वाटिका के सामने पहुंचते ही जगजीतपुर की तरफ से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल मानव की अस्पताल में मौत हो गई. कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।