Read in App


• Sat, 22 Jun 2024 10:54 am IST

अपराध

जुर्म को अंजाम देने की फिराक में था युवक, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी


लक्सर: शहर में एक युवक के पास से चाकू बरामद हुई हैं. युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस की सक्रियता से वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया.
कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी और अनूप पोखरियाल रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे. इसी दौरान लक्सर हरिद्वार मार्ग पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिया. उसने पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया. शक होने पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. तलाशी लिए जाने पर उनके पास से चाकू बरामद हुआ. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम तौकीर निवासी सुल्तानपुर बताया. कोतवाल ने बताया कि युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.वहीं दूसरी ओर अंकुल निवासी पंडितपुरी, बसंत निवासी नंदपुर तथा तस्लीम निवासी बसेड़ी खादर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवकों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. इस पर उन्हें पकड़कर कोतवाली लाया गया तथा शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया गया.