पौड़ी-पुलिस कोरोना महामारी में कर्तव्य के साथ-साथ मानवता का फर्ज भी निभा रही है। रामलीला मैदान के पास एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृत व्यक्ति की कोरोना जांच भी नेगेटिव आई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के भय के चलते आस-पड़ोस से कोई भी शव को कंधा देने के लिए सामने नहीं आया। इस दौरान घर में केवल मृतक की पत्नी ही मौजूद थी। कुछ देर बाद 2 परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन शव को कंधा देने के लिए 4 व्यक्ति नहीं मिल पा रहे थे। सूचना पर पहुंचे चीता कांस्टेबल बुद्घि बल्लभ नेगी, सुरेंद्र सिंह, होमगार्ड धनवीर व पीआरडी महेंद्र ने शव को कंधा देकर एबुलेंस तक पहुंचाया। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि उनके दो साथी अंतिम संस्कार के लिए श्रीनगर घाट पर पहुंच रहे हैं।