Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 10:01 pm IST

राजनीति

अमूल बनाम नंदिनी का मुद्दा हुआ राजनीतिक, तेज हुआ बयानबाजियों का दौर...


कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले ही मिल्क को लेकर  चुनावी सरगर्मी तेज है। अमूल बनाम नंदिनी दूध के मुद्दे का अब राजनीतिकरण हो गया है। 

दरअसल, इन दोनों कंपनियों को लेकर आए दिन इसे लेकर कोई ना कोई बयान सामने आ रहा है। इसी बीच आज कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार हासन में नंदिनी दूध के पार्लर पहुंचे और नंदिनी ब्रांड को अपना समर्थन दिया। बता दें कि, शिवकुमार और पूरी कांग्रेस पार्टी अमूल ब्रांड की कर्नाटक में एंट्री का विरोध कर रहे हैं और इसे कर्नाटक के स्थानीय डेयरी ब्रांड नंदिनी को खत्म करने की साजिश बता रहे हैं। 

वहीं जनता दल ने चुनाव आयोग से एक ट्विटर अकाउंट की शिकायत की है। आरोप है कि, एक ट्विटर अकाउंट से एचडी कुमारस्वामी और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किए जा रहे हैं। जेडीएस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा कि, ट्विटर अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट से पार्टी और पार्टी के नेताओं की छवि को धूमिल किया जा रहा है।