चमोली जिले के सुदूरवर्ती इराणी गांव में भारतीय डाक विभाग गोपेश्वर के इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इराणी के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया कि गांव के अधिकांश लोगों के खाते पोस्ट आफिस में हैं जो कि ऑनलाइन नहीं थे। जिससे लोगों को समाजकल्याण विभाग के माध्यम से मिलने वाली वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन ,विधवा पेंशन, मनरेगा एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा था। मुख्य डाक अधीक्षक गोपेश्वर से इस समस्या का समाधान के विषय में वार्ता की गई। जिसके क्रम में बुधवार को इराणी में पोस्टल बैंक की शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया बुधवार को पाणा, इराणी, झिंझि के करीब 100 लोगों ने अपने खाते पोस्टल बैंक में खोले।