-बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में में ग्रेजुएट डिग्री और दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए डिग्री उत्तीर्ण हों या तीन वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा उत्तीर्ण हों.
-बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो.
-बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर आवेदन एवं दस्तावेजों के परीक्षण, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
-बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर यदि संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाती है तो आमतौर पर वेतन संगठन की प्रकृति के अनुसार अलग-अलग हो सकता है जो कि रु. 40000-45000/- से लेकर रु. 70000/- या अधिक भी हो सकता है.
-बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर का पद केंद्र और राज्य सरकार के कृषि एवं तकनीकी से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, शैक्षणिक एवं प्रबंधन संस्थानों, शोध संस्थानों, आदि में होता है.