ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं को प्रतिभा निखारने के जरुरी अवसर दिए जा रहे हैं। प्रदेश में बीते कुछ समय से खिलाड़ी हित के प्रति सरकार ने अटूट प्रतिबद्ता दिखाई है। इसी बड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर पहुंचकर पांचवें राज्य खेलों का उद्घाटन किया। यहां सीएम खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनकी हौसलाअफजाही करेंगे।