Read in App


• Tue, 11 May 2021 5:03 pm IST


उत्तराखंड में कोरोना का जानलेवा संक्रमण..देशभर में 9वें नंबर पर अपना उत्तराखंड


प्रदेश में कोरोना हर दिन डराने वाले रिकॉर्ड बना रहा है। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ चिंता इस बात की भी है कि राज्य में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को 168 मरीज कोरोना से जंग हार गए। कोरोना से मौत के मामले में उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच गया है। पूरे देश के आंकड़ों पर गौर करें तो अपना प्रदेश टॉप टेन राज्यों में है।


यहां कोविड से प्रति एक लाख पर 33 मौतें हुई हैं। हालत ये है कि मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही, जो लोग कोरोना से जान गंवा रहे हैं, उनके लिए श्मशान घाट में लकड़ियां कम पड़ने लगी हैं। इलाज ही नहीं अंतिम संस्कार तक के लिए परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जो कि उनके दर्द को बढ़ा रहा है।