Read in App

Surinder Singh
• Sun, 2 May 2021 11:42 am IST


संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार मिलने पर काम करे प्रशासन : सतपाल महाराज



ऊधमसिंहनगर जिला प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कोविड रोकथाम और संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने को लेकर जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग से बैठक की. महाराज ने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु बेड, आक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर, दवाईयां आदि के व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी स्तर पर कोई कमी न होने दें. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में समन्वय बनाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु युद्धस्तर पर कार्य करें. महाराज ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि जिले में आक्सीजन, दवाइयां, राशन आदि की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।