Read in App

Surinder Singh
• Wed, 5 May 2021 5:01 pm IST


सरकार लगाए सीमित अवधि का पूर्ण लाकडाउन : सूर्यकांत धस्माना



उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले व लगातार हो रही मौतों, भरे हुए अस्पतालों में बैड आक्सीजन व आईसीयू की भारी कमी व सरकार स्वास्थ्य विभाग व प्रशाशन के खोखले दावों से आज यह साबित हो गया है कि न तो देश में और न ही प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज़ है , यह बात आज की हालत पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कोविड19 कण्ट्रोल रूम के प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने दी।

उन्होंने कहा कि अब कोरोना की चेन तोड़ने का एक मात्र विकल्प प्रदेश में व देश में सीमित अवधि का पूर्ण लाकडाउन है किंतु इसके लिए सरकार को राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर पर सरकारों स्वास्थ्य विभाग, सेना, अर्द्ध सैनिक बलों व विपक्ष की समन्वय समिति बना कर सख्ती से लागू करना होगा। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में इस हालात को राज्य सरकार ने कुम्भ के अनियोजित अनियंत्रित असंयमित आयोजन से आमंत्रित किया जिसके दुष्परिणाम को आज न केवल उत्तराखंड को बल्कि पूरे उत्तर भारत को भुगतना पड़ रहा है।