महाराष्ट्र में आज (मंगलवार) को साइबर हमला हुआ है। इस दौरा करीब 500 वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। इसमें ठाणे पुलिस की साइट भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 70 वेबसाइटों पर साइबर हमला किया गया, इनमें से तीन सरकारी वेबराइट हैं। इस मामले में मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों पर शक जताया जा रहा है।
वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी बताया कि, कई वेबसाइट्स को बहाल कर लिया गया है और अभी कई की बहाली का काम चल रहा है। इसके साथ ही ठाणे पुलिस के डीसीपी सायबर ने बताया कि पुलिस वेबसाइट भी हैक की गई है। इस दौरान तकनीकी विशेषज्ञों ने डाटा व वेबसाइट को बहाल कर लिया है और इसके साथ ही मामले की जांच जारी है।