औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए उत्तराखंड की स्की टीम के लिए ट्रायल शुरू हो गए हैं। रविवार को औली की ढलानों पर खिलाड़ियों ने अपने-अपने जौहर दिखाए।
औली में सात से नौ फरवरी तक शीतकालीन नेशनल विंटर गेम्स होने हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से टीमें पहुंचेंगी। इसमें बालक-बालिका के अलग-अलग वर्गों में प्रतियोगिताएं होंगी। रविवार से उत्तराखंड की टीम चयन के लिए राज्य स्तरीय ट्रायल शुरू हो गए हैं। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के मार्गदर्शन में स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली की ओर से दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया है। पहले दिन रविवार को ट्रायल में अलग-अलग जिलों में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर वर्ग की सलालम जाइंट, सलालम, स्कीइंग की कैटेगिरी में 55 एथलीटों ने प्रतिभाग किया। ट्रायल को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखा। ट्रायल के बाद बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।