Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 2:10 pm IST


कोरोना की चौथी लहर की आहट से अलर्ट मोड पर दून अस्पताल, मरीजों की RTPCR जांच शुरू


कोरोना की संभावित चौथी लहर को ध्यान में रखकर दून अस्पताल अलर्ट मोड पर है. दून अस्पताल की ओपीडी में गले की तकलीफ, बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केसी पंत ने बताया कि कोरोना की चौथी लहर की आहट को देखते हुए सभी चिकित्सकों को ओपीडी में अनयूजुअल प्रेजेंटेशन वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए हैं. हालांकि, राहत की बात है कि अब तक ओपीडी में कोई संक्रमित मरीज नहीं आया है लेकिन एहतियातन सभी चिकित्सकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये हैं.