देवप्रयाग में श्री बदरी केदार धर्मशाला में आयोजित शिविर में जड़ी बूटी और फलों से विभिन्न रोगों के उपचार के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से घरों तथा खेतों के आसपास उगी जड़ी बूटी के महत्व के बारे में बताया गया। जड़ी बूटी विशेषज्ञ डीपी सिंह ने कहा कि आज फिर से जड़ी बूटियां पर देश दुनिया में अनुसंधान हो रहे हैं। इनसे बनी दवाइयां कई असाध्य रोगों में कारगर साबित हो रही हैं। उन्होंने आम लोगों से जड़ी बूटियों को संरक्षित करने की अपील की। मौके पर स्वर्ण सिंह, गुरदीत सिंह, संजय भट्ट, प्रमोद टोडरिया, विजय भट्ट, सुरेश पंत, जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।