Read in App


• Fri, 26 Feb 2021 7:16 pm IST


सांसद बलूनी की कोशिश रंग लाईः टनकपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई पूर्णागिरी एक्सप्रेस


देहरादून। टनकपुर से दिल्ली के लिए शुक्रवार को पूर्णागिरी एक्सप्रेस शुरू हो गई है। उत्तराखंड में रेल सेवाएं इस नई जनशताब्दी एक्सप्रेस से और  मजबूत होंगी। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से यह ट्रेन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्वीकृत की। बलूनी ने ही इस ट्रेन का नाम पूर्णागिरी करने के लिए रेल मंत्री से आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

ट्रेन के पहले सफर में सांसद बलूनी के साथ नैनीताल सांसद अजय भट्ट और अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे।