Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 10:44 am IST

खेल

एक भी छक्के के बिना साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने कर दिखाया कमाल


साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मंगलवार 19 जुलाई को डरहम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने एक बड़ा कमाल कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने विशाल स्कोर बनाया, लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का टीम के लिए नहीं लगा सका और ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। दरअसल, बेन स्टोक्स के आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने बिना एक भी छक्का लगाए 333 रन बनाए। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा तीसरी बार था, जब किसी टीम ने 330 से ज्यादा रन बनाए और एक भी छक्का नहीं लगाया। 2011 में इंग्लैंड की टीम ने जो रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वही, रिकॉर्ड अब इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने बनाया है। यहां तक कि साउथ अफ्रीका की तरफ से एक शतक और दो अर्धशतक जड़े गए थे।