Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 3:00 pm IST


आपदा के एक साल बाद भी भिंगराड़ा-खरही मोटर मार्ग खस्ताहाल..ग्रामीण परेशान


चंपावत : पिछले वर्ष अक्तूबर में आई आपदा के एक वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी क्षतिग्रस्त भिंगराड़ा-खरही मोटर मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी है। इस कारण यह मार्ग कई स्थानों पर जोखिम भरा हो गया है। भिंगराड़ा से ईजर के आगे सड़क पर स्क्रबर हवा में लटक गया है जिससे बड़े वाहनों के संचालनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण दीपक शर्मा, दीवान सिंह, श्याम सिंह, सूरज बोहरा, राजेंद्र सिंह, अशोक चंद्र आदि का कहना है कि लधियाघाटी क्षेत्र में पिछले वर्ष आई आपदा से भिंगराड़ा- खरही मोटर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसको लेकर एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी सुधारीकरण का कोई काम नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने लोनिवि की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्यक्त किया है। ग्रामीण शेखर चंद्र, केशव दत्त, गुमान सिंह, प्रकाश शर्मा का कहना है कि मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने और नालियां बंद होने से कई जगह सड़क संकरी हो गई जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। इस संबंध में लोनिवि लोहाघाट के प्रभारी ईई शिवाकर का कहना है कि मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए आगणन तैयार कर शासन को भेजा गया है।