Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 8:00 pm IST


मसूरी बस हादसा: पैराफिट ने बचा ली 35 लोगों की जान, हादसे की हो सकती है मजिस्ट्रियल जांच


 देहरादून-मसूरी मार्ग पर पद्मिनी निवास के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. बस की चपेट में एक कार भी आ गई. बस में सवार 30 छात्र और 3 शिक्षक सहित बस का कंडक्टर और ड्राइवर था, जिसमें से 2 शिक्षक और 5 छात्र घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को बस से रेस्क्यू कर लिया गया. वहीं, घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी छात्र हैं, जो मुजफ्फरनगर से मसूरी घूमने के लिए आए थे. वापस लौटते समय बस हादसे का शिकार हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस के गिरने के तुरंत बाद सभी लोग घटनास्थल पहुंचे, तो देखा कि बस में फंसे छात्र चिल्ला रहे हैं. बस के शीशों को तोड़कर लोगों को रेस्क्यू किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने सभी छात्रों का हालचाल जाना. वह छात्रों और शिक्षकों के खाने रहने की व्यवस्था की गई.