Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jan 2022 10:00 pm IST


उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 4818 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत


उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4818 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 24,255 हो गई है. जबकि, 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 3422 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 14.23% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,86,951 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,47,175 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 89.72% हो गया है. बीते 24 घंटे में एम्स ऋषिकेश में 2, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में 1 और विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में 1 मरीज की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,460 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.93% है.