Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 3:12 pm IST


न्यू ईयर मनाने मसूरी आ रहे हैं तो होटल की बुकिंग होना जरूरी, नहीं तो नो एंट्री


थर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने बाहरी प्रदेशों से मसूरी और ऋषिकेश आने जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए देहरादून यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया है. वाहनों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों को पार्क किए जाने के लिए पार्किंग स्थल फुल हो जाने की स्थिति में होटल बुकिंग और लोकल लोगों को ही कुठाल गेट से आगे जाने दिया जाएगा.

 देहरादून पुलिस के मुताबिक, 30 और 31 दिसंबर को सिर्फ होटल बुकिंग और लोकल लोगों को ही कुठाल गेट से मसूरी की और जाने दिया जाएगा. 31 की शाम और नववर्ष आगमन पर मसूरी और ऋषिकेश आने जाने वाले पर्यटकों के लिए यातायात पार्किंग व्यवस्था के संचालन के लिए पुलिस बल नियुक्त किए गए हैं. थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर यातायात पार्किंग व्यवस्था किए जाने के लिए यातायात पुलिस से मसूरी में 1उप निरीक्षक यातायात, 1 मुख्य आरक्षी, 4 आरक्षी, 2 सीपीयू (हॉक मोबाइल) और 1 क्रेन को तैनात किया है.इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत यातायात पार्किंग व्यवस्था को किए जाने के लिए 1 उप निरीक्षक यातायात, 4 आरक्षी और 1 क्रेन मोबाइल को तैनात किया गया है. ताकि क्षेत्रों में यातायात का संचालन किया जा सके.