Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 Nov 2021 10:00 am IST


उत्तराखंड: नाराज नर्सिंग अधिकारियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल


वेतन विसंगति, पदोन्नति समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज नर्सिंग अधिकारियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। नर्सिंग अधिकारियों ने शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य इकाईयों में प्रदर्शन किया। वहीं, 2005 में नियुक्त नर्सिंग अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहीं। नर्सिंग अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सामूहिक अवकाश लेने वालों की संख्या चरणबद्ध ढंग से बढ़ाई जाएगी। आवश्यकता पडऩे पर पूर्ण आंदोलन भी किया जा सकता है। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने कहा कि नर्सिंग अधिकारियों के वेतन विसंगति के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर तमाम सरकारी विभाग राजपत्रित अवकाश, प्रतिबंधित अवकाश और अन्य सरकारी अवकाश की सुविधा लेते हैं, वहीं नर्से सातों दिन 24 घंटे ड्यूटी करती हैं। उनके लिए कोई अवकाश नहीं है। ऐसे में उनके लिए भी केंद्र की भांति डे-आफ का शासनादेश लागू किया जाए। उन्होंने नर्सिंग भर्ती भी तत्काल शुरू करने की मांग की, जिससे रिक्त पदों को जल्द भरा जा सके और नर्सों पर काम का बोझ कम हो।