Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Sep 2021 7:47 am IST

खुलासा

ठेकेदार को व्यापारी दिखाकर जीएसटी के नाम पर फर्जीवाड़ा


चमोली जिले में जीएसटी के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। पीड़ित के नाम से एक व्यक्ति ने उन्हें व्यापारी दिखाकर कई बिल लगा दिए जबकि पीड़ित ठेकेदारी करता है। पीड़ित को यह सब तब पता चला जब इन्हें इनकम टैक्स का नोटिस आया। पीड़ित ने एसपी चमोली यशवंत चौहान को पत्र सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की। गोपेश्वर के पपड़ियाना निवासी मुकुंदी लाल ने एसपी को दिए पत्र में कहा कि गौचर निवासी पंकज पंवार ने उनके नाम से जीएसटी लाखों के फर्जी बिल लगा दिए। वर्ष 2018 से 2019 के बीच उनके नाम पर 23 लाख 59 हजार के बिल लगाए गए। उन्हें इसकी जानकारी तब लगी जब उन्हें इनकम टैक्स विभाग से नोटिस आया। पता चला कि उनके नाम से इन दो वर्षों में नौ बिल लगाए गए, जिसकी टैक्स वैल्यू 23 लाख 59 हजार है। यही नहीं उन्हें व्यापारी भी दिखाया गया है। उनका कहना है कि वह ठेकेदारी करते हैं, उन्हें दो लाख रुपये जीएसटी भरना था, जिसे भरने के लिए उन्होंने गौचर निवासी पंकज कुमार को बिल दे दिए। पंकज ने जीएसटी तो भरा नहीं लेकिन उन्हें व्यापारी दिखाकर उनके नाम से अवैध बिल भरने लगे। टैक्स भरने का नोटिस आने के बाद राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने सात सितंबर को उनके घर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मुकुंदी लाल ठेकेदारी करते हैं, उनका कोई व्यावसायिक काम नहीं है। एसपी ने मामले गोपेश्वर थाने को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।