Read in App


• Fri, 9 Aug 2024 4:45 pm IST


13 करोड़ रुपये की योजना फिर भी लोग प्यासे


बेड़ीनाग । उडियारी के ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए 13 करोड़ की पंपिंग योजना बनाई गई है लेकिन उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर योजना की जांच की मांग की है।उडियारी के ग्रामीणों ने कहा कि 13 करोड़ रुपये की पंपिंग योजना का 2022 में संचालन शुरू हुआ। अब तक योजना से उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। जिस गांव के लिए पेयजल योजना का निर्माण हुआ वहीं के ग्रामीण पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। योजना का पानी चौकोड़ी के होटलों में दिया जा रहा है। विभाग पानी न आने का कारण पंप खराब होना बता रहा है लेकिन इन्हें ठीक करने के प्रयास नहीं किया जा रहे। देवेंद्र सिंह, दीपा देवी, राजेंद्र सिंह, किशन सिंह, बहादुर सिंह, गजेंद्र सिंह, आनंद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेजते हुए योजना की जांच की मांग की है।