चम्पावत: चम्पावत में खेतीखान तिराहे में नाली में लगाई गई जाली खतरे का सबब बन चुकी है। यहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग का पैर नाली में फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद जाली में फंसे बुजुर्ग को निकाला जा सका। इससे पूर्व भी कई लोग नाली में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। गनीमत रही कि बुजुर्ग को अधिक चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने नाली में लगाई जाली को हटा कर इस स्थान पर ह्यूम पाइप डालने की मांग की है। भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है। लोनिवि के ईई एमसी पांडेय ने बताया कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।