Read in App


• Thu, 4 Mar 2021 7:53 am IST


मात्र दो डॉक्टरों के भरोसे महिला अस्पताल


अल्मोड़ा-महिला अस्पताल अल्मोड़ा में संविदा पर तैनात दो डॉक्टरों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बन गई है। बुधवार सुबह प्रभारी सीएमएस समेत मात्र दो डॉक्टर ही ड्यूटी पर तैनात रहे। वहीं प्रशासनिक कार्यों के कारण कई बार ओपीडी और प्रसव एकमात्र डॉक्टर के हवाले रहे। कई बार ओपीडी प्रभावित होने से गर्भवती महिलाओं समेत मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।