टिहरी: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने चोपड़ियाल गांव में बने वैलनेस सेंटर का निरीक्षण करते हुए सेंटर में पानी की कमी को देखते सीडीओ नमामि बंसल से 15 दिन के पानी की व्यवस्था सुधाने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेंटर में पानी की उचित व्यवस्था के लिये धन की आवश्यकता पड़े तो वह सीएसआर मद से 15 से 20 लाख तक की धनराशि उपलब्ध करायेंगे। दो दिवसीय भ्रमण पर रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी टिहरी के चोपड़ियाल गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिये भारत सरकार ने देश के विभिन्न गांवों में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहत्तर बनने की कोशिश में लगी है।प्रहलाद जोशी ने वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत कर सेंटर में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को ग्रामीणों स्तर पर खोले गए वैलनेस सेंटरों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है।