गुजरात में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सड़कें नदी बन गई हैं। वहीं खबर आ रही है कि गुजरात के वडोदरा मंडल के दभोई और एकता नगर स्टेशनों के बीच पटरियों के खराब होने के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे द्वारा मिली है।