Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Oct 2022 9:30 pm IST


भाजयुमो प्रदेश मंत्री विपिन पांडे से मांगी रंगदारी, हल्‍द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज


भाजयुमो के एक प्रदेश प्रभारी ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है। भाजपा नेता का कहना है कि जिला विकास प्राधिकरण से जुड़े एक मामले को निपटाने के ऐवज में 20 हजार रुपये मांगे गए थे।

पैसे न देने पर इंटरनेट मीडिया के जरिये छवि खराब करने की धमकी दी गई। प्राधिकरण कार्यालय में शिकायत करने के साथ भाजपा नेता ने पुलिस से भी रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।भाजयुमो प्रदेश मंत्री विपिन चंद्र पांडे ने पुलिस शिकायत में बताया कि कठघरिया में उन्होंने एक बैंक्वेट हाल लीज पर लिया है। जिसमें पहले से किचन और हट बनी थी। किचन और हट को तोडऩे के बाद उन्होंने टीनशेडनुमा रेस्टोरेंट बनाया। प्राधिकरण से अनुमति नहीं होने के कारण उनका चालान भी कटा था।