देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब नए चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। बुधवार को सुबह 10.30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। बैठक के लिए पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार आज देहरादून पहुंच रहे हैं। नए सीएम का नाम आज पार्लियामेंट्री बोर्ड में तय हो जाएगा। इस नाम पर विधानमंडल दल मुहर लगाएगा। इसके बाद नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह भी कल ही हो सकता है। सूत्रों के अनुसार पार्लियामेंट्री बोर्ड में सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट, सतपाल महाराज और धनसिंह रावत के नाम पर चर्चा होगी। बलूनी रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।