पौड़ी-एनएसयूआई ने कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर डीएम से भेंट की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि कोरोना के सैंपल की जांच रिपोर्ट 3 से 4 दिनों में मिल रही है। कई बार देखने में आ रहा है कि रिपोर्ट 8 से 9 दिन बाद भी मिल रही है। तब तक संभावित संक्रमित व्यक्ति कई लोगों के संपर्क में आ जाता है। उन्होंने जिला अस्पताल पौड़ी में कोरोना सैंपल लिए जाने के लिए सुरक्षित व अलग वार्ड बनाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पाए जाने पर क्षेत्र को वृहद स्तर पर सैनिटाइज करने के साथ ही संभावित संक्रमितों को समय पर दवा दी जाए। उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रैल माह से राशन वितरित नहीं किया गया है। ऐसे क्षेत्रों को चिह्निकर समय पर राशन दिया जाए। कहा कि निजी स्कूलों की ओर से छात्रों से केवल ट्यूशन फीस ली जाए। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत, कोषाध्यक्ष सचिन रावत, विमल कुमार और शुभम रावत मौजूद रहे।