Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 2:00 am IST

नेशनल

दिल्ली : युवती ने तोड़ी दोस्ती तो युवक ने चाकू से गोदा, सीसीटीवी में कैद हो गयी खौफनाक वारदात...


दिल्ली के आदर्श नगर में दोस्ती तोड़ने पर युवक ने युवती को चाकू से गोद दिया। हमले की ये पूरी सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। 

बताया जा रहा है कि, इस जानलेवा हमले में पीड़िता के गले, पेट और हाथ पर जख्म हो गए हैं। फिलहाल पीड़िता को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो जनवरी को आदर्श नगर इलाके में एक युवती को चाकू से गोदने के आरोप में 22 साल के सुखविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, पहले युवक-युवती में दोस्ती थी बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर दरार आ गई। इस पर आरोपी ने युवती को चाकू से गोद डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।