खबर हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आ रही है जहां बीती देर शाम हरिलोक में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया .