नगर पालिका परिषद बड़कोट में बुधवार को वार्डों में कचरा अलग करो अमृत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत के साथ वार्ड सभासद, निकाय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वार्डों में लोगों को जागरूक किया। गीला कूूड़ा हरे व सूखा कूड़ा नीले कूड़ेदान में रखने के बारे में बताया। पालिका के सफाई निरीक्षक जयनंद सेमवाल ने लोगों से कूड़ा अलग-अलग करने के लाभ व सहयोग की अपील की। इस अवसर पर राजेंद्र मेमोरियल एकेडमी बड़कोट में बच्चों को साफ-सफाई रखने का संदेश देने के साथ ही शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में निकाय के अर्जुन रावत, कमलेश रावत, नरेश रावत, सरिता रावत, वार्ड सभासद परिता रावत, त्रेपन असवाल, सफाई नायक अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।