उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण चुनाव प्रचार अभियान के तहत लगातार जनसंपर्क करने में जुटे हैं। शनिवार को सजवाण ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा। कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में थाती से हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पंवार व मंजकोट धनारी से प्रदेश मंत्री वीरेंद्र राणा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उनके अलावा धनारी मांजफ से सेवानिवृत्त सूबेदार जब्बर लाल मराठा, नेताला से चंद्रमोहन कंडियाल, रोहित राणा, संजू राणा, नितेश बहुगुणा, उपेंद्र चौहान, धीरज सेमवाल, प्रवेश पंवार ने कांग्रेस का दामन थामा। विधानसभा के इन गांवों में लोग भारी संख्या में सजवाण के समर्थन में आगे आए।