Read in App


• Thu, 28 Dec 2023 12:58 pm IST


एक सार से पत्नी कोमा में, अब पति को बेस अस्पताल में मिलेगी नौकरी


बीते एक साल से नर्स मधु देवी कोमा में है. मधु एक साल से पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के बेड पर पड़ी हुई हैं. उनके पति कोचिंग सेंटर छोड़कर मधु की देखभाल में जुटे हैं. मधु का इलाज कराते-कराते परिवार की माली हालत खराब हो गई है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मानवीय रुख अपनाते हुए मधु के पति को आउटसोर्स के जरिए बेस अस्पताल में नौकरी पर रखने के निर्देश दिए हैं.