बागेश्वर-बागेश्वर जिले में दो दिन से बारिश रुकने से प्रशासन को आपदा राहत में सहायता मिल रही है। इसके बाद भी जिले में पांच सड़कें बंद हैं। तीन मकान क्षतग्रस्त हो गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से देर रात मिली जानकारी के अनुसार गरुड़ तहसील में दर्शानी गांव निवासी लीला देवी पत्नी गणेश राम, भोजगण निवासी विनोद कुमार पुत्र भैरव दत्त तिाा रतौड़ा निवासी गोविंद राम पुत्र हीरा राम का मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया। इस तरह कपकोट तहसील में बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। कंधार-रौल्याना, सिरलोनी-लोहगड़ी, बीनातोली-कुंद्राली समेत पांच सड़कें बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम जारी है। सभी तहसील में स्थापित आपदा कंट्रोल रूप में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।