देहरादून : उत्तराखंड में गर्मी से पहले ही जंगल धधकने लगे हैं। मंगलवार को बीजीआर परिसर पौड़ी के पास वन पंचायत और सिविल वन क्षेत्र में आग लग गई। सूचना पर वन विभाग, फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंची। जबकि बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा के जंगलों में भी आग लगी है।इससे वनसंपदा को भी भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है और जंगली जानवरों की भी मुसीबत बढ़ गई है।