Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 5:23 pm IST


Video- मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में सैनी समाज का डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन



हरिद्वार । पिछले दिनों फेरुपुर में आयोजित किए गए सैनी समाज के सम्मेलन का आयोजन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में सैनी समाज के लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुकदमा वापस लेने की मांग की गई। इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया। सैनी समाज के द्वारा फेरूपुर में आयोजित किया गया था। मुकदमा वापस न होने पर जन आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई। धरना सभा को
 पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी, ऑल इंडिया सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी, करण सिंह सैनी, जी ब्रह्मपाल सैनी, शुभम सैनी, विपिन सैनी, सुमित सैनी, विनय सैनी, जसवंत सैनी, जी विजय सैनी जी रामपाल सैनी, सिंहपाल सैनी,  मधुर सैनी, शुभम सैनी आदि ने भी संबोधित किया सरकार पर समाज के लोगों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया चेतावनी दी गई कि अगर जल्दी ही मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा ।