पाकिस्तान के व्यापारिक केंद्र के नाम से मशहूर हर कराची में अपराध चरम पर है। यहां सड़क पर होने वाले अपराध की एक और घटना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि, यहां शुक्रवार दोपहर को माचर कॉलोनी में गुस्साई भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में एक मोबाइल कंपनी के दो कर्मचारियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। केमारी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, पुलिस को शक है कि, इन्होंने ही कथित तौर पर भीड़ को उकसाया था। फिलहाल आठ अन्य लोगों की पहचान कर ली गयी है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी स्कैन करेंगे और अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए गवाहों से पूछताछ करेंगे।