हरिद्वार। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल से मुलाकात कर कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए 317 धर्मशाला प्रबंधको और कर्मचारियों की सूची सौंपी। इस अवसर पर राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि हरिद्वार के सभी धर्मशाला प्रबंधक मुख्य धारा में रहकर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं अतः उन सभी को सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाया जाना स्वागत योग्य कदम है।
समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि धर्मशाला के प्रबंधको और कर्मचारियों को टीके लगाए जाने की शुरुआत प्रशासन द्वारा कर दी गई है और जल्द ही वैक्सीन का पहला चरण पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर रमेश भाई ठाकर कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा गौरव भारद्वाज भोला दत्त जोशी प्रभात कौशिक घनश्याम सांखला आदि उपस्थित रहे।