Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 17 Nov 2021 1:31 am IST


ज्योति मां का पट्टा अभिषेक समारोह आयोजित


हरिद्वार। ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामण्डलेश्वर उषा माता महाराज एवं उनके परम शिष्य ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज द्वारा गठित जय मां शरणम् मिशन के लिए श्री शरण ज्योति मां को जय मां शरणम मिशन का नया अध्यक्ष चुना गया। जय मां मिशन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाडे़ के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित संत समाज की बैठक में तिलक चादर देकर सभी ज्योति माताओं की सहमति से श्री शरण ज्योति मां को जय मां शरणम मिशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। स्वामी ऋषिश्वरानंद एवं स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि संत समाज अपने ज्ञान और विद्वत्ता के माध्यम से प्राचीन काल से ही समाज का मार्गदर्शन करता चला आ रहा है।  इस अवसर पर महंत जसविंदर सिंह, स्वामी हरिहरानंद, महंत कमल दास, स्वामी दिनेश दास, स्वामी आनन्द चैतन्य, स्वामी देवेंद्र तोमर, राजेश रस्तोगी, स्वामी केशवानंद ने भी नवनियुक्त अध्यक्ष साध्वी श्री शरण ज्योति मां को शुभकामनाएं प्रदान की और उनके नेतृत्व में जय मां मिशन सेवा के क्षेत्र में और अधिक अग्रसर हो। इसके लिए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। बैठक में साध्वी शीतल ज्योति मां, साध्वी शरद ज्योति मां, साध्वी तरुण ज्योति मां, साध्वी परम ज्योति मां, साध्वी दिव्य ज्योति मां, साध्वी जीवन ज्योति मां, साध्वी अरुण ज्योति मां, साध्वी पूजा ज्योति मां, साध्वी प्रकाश ज्योति मां, रेशम ज्योति, कमल ज्योति, नंदलाल, ठाकुर मानसिंह, सुरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, जगदीश चावला, जगबीर सिंह, मिंटू बागड़ी, अमरीत कौर, कृष्णा देवी, रामशरण, महेश भट्ट ने सर्वसम्मति से श्री शरण ज्योति मां को जय मां शरणम मिशन का नया अध्यक्ष चुना और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।