दो सूत्रीय मांग को एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 18वें दिन भी जारी रही। शुक्रवार को कर्मचारी टकाना स्थित रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए। कर्मियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा आंदोलन को दो सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही।