मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 24 मई को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरि सेवा आश्रम के 35वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से भी मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हो रही जी-20 की दूसरी बैठक को प्रदेश के लिए बड़ा अवसर बताया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जी-20 की बैठक होने से देवभूमि की संस्कृति, परिवेश और यहां की विशेषताएं पूरे देश और दुनिया में जानी जाएंगी. उत्तराखंड के लिए यह बड़ा मौका है और उत्तराखंड मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.