राजधानी देहरादून के मोती बाजार में आज यानी शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। बताते चलें कि नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मोती बाजार में अतिक्रमण हटाने को अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से फड़ ठेली लगाने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए। कर एवं राजस्व अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निगम के स्तर से लगातार पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।