अब मशरूम पहाड़ की सेहत भी सुधारेगी और आर्थिकी भी मजबूत करेगी। उत्तराखंड विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) ने विज्ञान धाम में मशरूम की गैनोडर्मा प्रजाति विकसित की है। इस प्रजाति का प्रशिक्षण अब पहाड़ के युवाओं को देने का सिलसिला शुरू किया जाएगा।
यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल ने बताया कि गैनोडर्मा मशरूम रोग प्रतिरोधक गुणों से भरपूर है। यह हृदय रोग, हैपेटाइटिस, अर्थराइटस, थकान, रक्तचाप और रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने सहित कई रोगों के उपचार में सहायक होता है।