कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। यहां ओंटारियों प्रांत के विंडसर शहर में नकाबपोश हमलावरों ने हिंदू मंदिर पर हमला किया।
हमलावरों ने न सिर्फ मंदिर में तोड़फोड़ की बल्कि दीवारों पर भी नफरत भरे नारे लिखे। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
फिलहाल, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश में जुट गयी है।