कनालीछीना: देवलथल के पीपलचौड़ा में बाराबीसी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान स्टार नाइट में स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए देर रात तक दर्शक जुटे रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ महिला समिति की कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर किया। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी व हिंदी भजनों की प्रस्तुति देकर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की। स्टार नाइट में दर्शक श्वेता माहरा,बेरीनाग वायरल ग्रुप, स्थानीय कलाकारों ने समा बांधा। दर्शक डांसर श्वेता के नृत्य पर जमकर थिरके। बेरीनाग से आए वायरल ग्रुप के कलाकारों ने लोक संस्कृति पर कार्यक्रम पेश किए। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। स्थानीय कलाकारों व नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। नार्थ हिल स्कूल के बच्चों ने कुमाऊनी गीतों पर नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी। अंशुमन व विभिन्न गायकों ने हिंदी, पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों को आनंदित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम के निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने किया। इस दौरान उन्होंने महोत्सव कराने के लिए समिति की सराहना की। मंच का संचालन करन तिवारी, योगेश चंद्र व संतोष हेनरी ने किया।