Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Aug 2023 6:28 pm IST


चंपावत के दुबचौड़ा पहुंचे सीएम धामी, रक्षाबंधन कार्यक्रम में लिया हिस्सा


चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी धर्मपत्नी गीता धामी के साथ आज अपनी विधानसभा चंपावत के दुबचौड़ा क्षेत्र के लाधोली पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद सीएम धामी ने क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव के रक्षाबंधन कार्यक्रम में भाग लिया.
बता दें देश की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के बाद किसी राजनेता ने पहली बार चंपावत जनपद के दुबचौड़ा क्षेत्र का दौरा किया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह दिखा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा मातृ शक्ति की सुरक्षा हमारी सरकार का संकल्प है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड पर विशेष कृपा है. आने वाले समय में उत्तराखंड हिमालयन राज्यों का प्रतिनिधित्व किया करेगा.