देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ है. कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर का जवान दीपक पांडे शनिवार शाम ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में शहीद हुआ है. शहीद दीपक पांडे का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचाए जाते ही परिवार में कोहराम मच गया. दीपक पांडे का अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सोमवार शाम को किया जाएगा.